Bollywood actor Faraz Khan has passed away. The actor was ill for a long time and was undergoing treatment at a hospital in Bangalore. Actress Pooja Bhatt has tweeted about Faraz Khan's death. Faraz Khan was 46. Faraz Khan worked with Rani Mukherjee in the film Mehndi. His work in this film was also highly appreciated.
बॉलीवुड एक्टर फराज खान का निधन हो गया है. एक्टर काफी दिनों से बीमार थे और उनका बैंगलुरु के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था. फराज खान के निधन की जानकारी एक्ट्रेस पूजा भट्ट ने ट्वीट कर दी है. फराज खान 46 के थे. फिल्म मेहंदी में फराज खान ने रानी मुखर्जी के साथ काम किया था. इस फिल्म में उनके काम को काफी सराहा भी गया था.
#FaraazKhan #FaraazKhanPassesAway #FilmMehendi